राजस्थान की केबिनेट बैठक 13 सितम्बर को ऑक्सीजोन सिटी पार्क में होगी

0
63
  • शांति धारीवाल ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
  • कोटा में आज से आने लगेंगे अतिथि मंत्री

-कृष्ण बलदेव हाडा –
कोटा।
चंबल रिवर फ़्रंट और ऑक्सीजोन सिटी पार्क के भव्य उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए राज्य के मंत्रियों का आने का सिलसिला सोमवार से ही शुरू होने लग जायेगा।
सरकारी सूत्रों के अनुसार 12-13 दिसंबर को विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ़्रंट एवं झालावाड़ रोड स्थित इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड की पुरानी आवासीय भूमि में विकसित ऑक्सीजोन सिटी पार्क के लोकार्पण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

रविवार को नगरीय विकास एवं स्वायत्त स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने 13 सितंबर को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में होने वाले सांस्कृतिक समारोह की व्यवस्थाओं को देखा। सरकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्री धारीवाल ने निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बैठक, यातायात व्यवस्था इत्यादि के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए जाएं। स्टेडियम के बाहर भी कार्यक्रमों के जीवंत प्रसारण की व्यवस्था एलईडी स्क्रीन के जरिए की जाए।

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर ओपी बुनकर एवं पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने चम्बल रिवर फ्रंट का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

श्री बुनकर ने बताया कि 12 सितम्बर को प्रातः 9ः30 बजे मुख्यमंत्री एवं डेलिगेट्स का चम्बल रिवर फ्रंट पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री एवं अतिथिगण रिवर फ्रंट पर सिंह घाट, उत्सव घाट एवं साहित्य घाट, रंगमंच घाट, फव्वारा घाट, कनक महल, बड़ी समाध अर्थात वृन्दावन गार्डन दशावतार भ्रमण, हाडोती घाट का भ्रमण करेंगे।

सायंकाल मुख्यमंत्री एवं अतिथिगण विभिन्न घाटों का भ्रमण, अवलोकन करते हुए बोट से चम्बल माता मूर्ति की ओर प्रस्थान करेंगे। जहां सायं 6 बजे लोकार्पण एवं चम्बल माता की आरती का भव्य आयोजन होगा। 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री एवं अतिथिगण प्रातः 9ः30 बजे सिटीपार्क में पहुंचकर भ्रमण करेंगे। यहीं प्रातः 11 बजे केबिनेट बैठक प्रस्तावित है।

13 सितम्बर को ऑक्सीजोन सिटी पार्क के लोकार्पण के अवसर पर महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में सायं 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्टजन, अतिथिगण सम्मिलित होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में धरती धोरा री कोरस प्रस्तुति, राजस्थानी नृत्यांगनाओं द्वारा प्रस्तुति, मांगणियार मोहक शो, ड्रोन शो जैसे भव्य आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री श्री गोलोक एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री धारीवाल का उद्बोधन एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।

चम्बल रिवर फ्रंट एवं ऑक्सीजोन सिटी पार्क के लोकार्पण समारोह एवं संबद्ध कार्यक्रमों की शहर में प्रमुख स्थानों जीवंत प्रसारण की व्यवस्था की गई है। शहर में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर यह व्यवस्था रहेगी। शहर के विभिन्न चौराहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रमों का जीवंत प्रसारण शहरवासी देख सकेंगे।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन विभाग भंवर सिंह भाटी 11 सितम्बर से कोटा प्रवास पर रहेंगे। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री सोमवार 11 सितम्बर को रात्रि 9ः30 बजे कोटा पहुंचेंगे।

राज्यमंत्री 12 व 13 सितम्बर को राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे एवं 13 सितम्बर को प्रातः 11ः30 बजे मंत्री परिषद की बैठक में भाग लेंगे। उद्योग वाणिज्य राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान विभाग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत 13 सितम्बर तक कोटा प्रवास पर रहेंगी।

श्रीमती रावत सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। 12 व 13 सितम्बर को राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों में भाग लेंगी।