जानी-मानी देशी-विदेशी हस्तियों के स्वागत के लिए तैयार है कोटा

0
77
file photo
कोटा के लिए यह बहुत बडा आयोजन और एक बडी जिम्मेदारी हैं जिसे सभी को मिलकर बेहतरीन तरीके से निभाना हैं। इस भव्य आयोजन में अतिथि सत्कार से लेकर सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट होनी चाहिए। कोई कमी-कसर बाकी नहीं रह जाए,ऎसी व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए। इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान कोटा नगर निगम को कोटा शहर में बेहतर साफ-सफाई,सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था और सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

-कृष्ण बलदेव हाडा –
कोटा।
राजस्थान के कोटा में निर्मित किए गए विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क (सिटी पार्क) के 12-13 सितम्बर को प्रस्तावित उद्घाटन समारोह में जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी जिनमें कई देशों के राजदूत भी शामिल होंगे।

12 सितम्बर को चम्बल रिवरफ्रंट का लोकार्पण एवं 13 सितम्बर को आक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण प्रस्तावित है। इसी दिन सायंकाल महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक संध्या भी होनी हैं जिसमें आमजन भी भाग ले सकेंगे।

यह सभी हस्तियां अपने कोटा प्रवास के दौरान समूचे चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क की खूबसूरती को निहारेंगे। चंबल नदी में बोटिंग का लुत्फ उठाएंगे। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विदेशी मेहमानों सहित देश की अन्य जानी-मानी हस्तियों के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है और प्रशासनिक अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि अतिथियों के स्वागत-सम्मान में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। अतिथियों के लिए यथोचित आवास व्यवस्था, भोजन, भ्रमण, प्रोटोकॉल आदि व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गई है।

चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए देशी-विदेशी मीडिया से जुड़े लोगों को भी इस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि इन दोनों महत्वपूर्ण स्थलों खासतौर से चंबल रिवर फ्रंट के प्रति लोगों में व्यापक पैमाने पर अभिरुचि जागृत करने में कोई कसर बाकी नहीं रह जाए और इसे देखने के लिए लोग बरबस कोटा की ओर खींचे चले आए।

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में चम्बल रिवरफ्रंट एवं आक्सीजोन सिटी पार्क के प्रस्तावित लोकार्पण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कोटा के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक भी आयोजित की गई जिसमें बताया गया कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनकी केबिनेट सदस्य के सदस्य, जनप्रतिनिधि, कई देशों के राजदूत, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष सहित गणमान्य लोग हिस्सा लेगे इसलिये कोटा के लिए यह बहुत बडा आयोजन और एक बडी जिम्मेदारी हैं जिसे सभी को मिलकर बेहतरीन तरीके से निभाना हैं।

इस भव्य आयोजन में अतिथि सत्कार से लेकर सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट होनी चाहिए। कोई कमी-कसर बाकी नहीं रह जाए,ऎसी व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए। इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान कोटा नगर निगम को कोटा शहर में बेहतर साफ-सफाई,सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था और सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रमुख सरकारी भवनों पर प्रकाश सज्जा कराई जायेगी। यातायात, पार्किंग के लिए सुनियोजित व्यवस्थाऐं की जायेगी।

बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता पूर्वक और सजग रहते हुए निर्वहन करें। व्यवस्थित कार्य संचालन के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर टीम बनाई जाये। विभाग की जो भी आवश्यकताओं हो, वे समय रहते हुए बताई जाये।

काम में लिये जाने वाले विभिन्न उपकरणों, संसाधनों का फिटनेस चैक सुनिश्चित किया जाये। सुरक्षा की दृष्टिगत पुख्ता बेरिकेटिंग की जाये। आयोजन का लेआउट प्लान तैयार किया जाये। सभी प्रभारी अपने स्तर पर भी बैठके एवं निरंतर समीक्षा कर अपनी व्यवस्थाएं पुख्ता रखे।