विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों की ठहराव अवधि बढ़ी

0
91

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर तीन जोड़ी सुपरफास्ट गाड़ियों के दिए गये प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए दो मिनट के ठहराव अवधि को अगले छः माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12967/12968 चेन्नई-जयपुर-चेन्नई सुपरफास्ट का 7 मार्च 2024 तक दोनो दिशाओं में विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12969/12970 कोयंबटूर-जयपुर-कोयंबटूर सुपरफास्ट को कोयंबटूर से प्रस्थान होने वाली गाड़ी का 5 मार्च 2024 तक एवं जयपुर से प्रस्थान होने वाली गाड़ी का 9 मार्च 2024 तक विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12975 / 12976 मैसूर-जयपुर-मैसूर सुपरफास्ट को मैसूर से प्रस्थान होने वाली गाड़ी का 4 मार्च 2024 तक एवं जयपुर से प्रस्थान होने वाली गाड़ी का 3 मार्च.2024 तक विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।