राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 का फाइनल रिजल्ट जारी

0
80

अजमेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को ग्रेड थर्ड भर्ती लेवल- 1 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। लेवल-2 का रिजल्ट जारी करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। उपेन यादव ने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तीन बार राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय का घेराव किया गया था।संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि लेवल – 2 का रिजल्ट भी 7 दिन में जारी किया जाए। ताकि आचार संहिता लगने से पहले उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जा सके। अगर बोर्ड द्वारा ऐसा नहीं किया तो प्रदेशभर के बेरोजगार एक बार फिर कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय का घेर करेंगे।

21,000 पदों पर टीचर्स को पोस्टिंग दी जाएगी
इसके तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 21,000 पदों पर टीचर्स को पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं, कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी फाइनल रिजल्ट की कट ऑफ में 9 नंबर तक की बढ़ोतरी हुई है।लेवल – 1 के 21,000 पदों में से सामान्य शिक्षकों के कुल 19,133 पद हैं। इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र में 17 हजार 563 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। जबकि 1570 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। इसी तरह विशेष शिक्षकों के कुल 1867 पद हैं। इनमें 1629 पदों पर नॉन टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। जबकि 238 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी।

लेवल-2 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा- लेवल-2 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। ऐसे में जल्द ही लेवल-2 का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। ताकि 48,000 पदों पर उम्मीदवारों को सितंबर महीने में ही पोस्टिंग दी जा सके।बता दें कि बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी। परीक्षा में कुल 9.65 में से 9.02 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।