नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन V29e को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट – 8जीब+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट के लिए आपको 28,999 रुपये खर्च करने होंगे।
आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन का प्री-ऑर्डर आज से ही शुरू हो गया है। इसकी सेल 7 सितंबर से शुरू होगी। यूजर इस फोन को फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया की वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है। इसके अलावा इस फोन में आपको 44 वॉट की चार्जिंग भी मिलेगी। आइए जानते हैं डीटेल।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंत का कर्व्ड 10-बिट एमोलेड डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। फोन इस सेगमेंट का सबसे स्लिम डिवाइस है। इसकी थिकनेस केवल 7.57mm है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
प्रोसेसर:आपको स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिलेगा।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।