सेंसेक्स 356 अंकों की बढ़त के साथ 65,789 और निफ्टी 19,550 के पार

0
103

मुंबई। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन हरियाली दिख रही है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में खरीदारी दिखी। गुरुवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 355.75 (0.54%) अंकों की बढ़त के साथ 65,789.05 अंकों पर जबकि निफ्टी 106.75 (0.55%) मजबूत होकर 19,550.75 पर कारोबार करता दिखा।

बाजार की मजबूती में IT शेयरों का योगदान सबसे ज्यादा रहा। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, विप्रो समेत इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। वहीं, जियो फाइनेंशियल के शेयरों में गुरुवार को लोअर सर्किट लगा, कंपनी के शेयरों के भाव गिरकर 215 रुपए के पास पहुंच गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ खुला है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर टॉप लूजर्स रहे।

वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे।बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 82.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 614.32 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।