RCK Box Cricket League: वारियर्स ने स्ट्राइकर्स से छीना खिताब

0
63

पीयूष शर्मा रहे मैन ऑफ दी सीरीज

कोटा। RCK Box Cricket League: रोटरी क्लब कोटा द्वारा 3 दिवसीय आरसीके बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। लीग का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी और फर्स्ट लेडी ऑफ क्लब विनीता गोस्वामी ने टॉस कर किया। 13 मैच की लीग में पुरुषों की 6 टीमें वारियर्स, स्ट्राइकर, टाइटन्स, लायंस, नाइट्स, लीजेंड्स और महिलाओं की 2 टीमों, अमन रॉयल्स, कलाकुंज एन्जिल्स ने भाग लिया।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि लीग के अंतिम दिन 21 अगस्त को फाइनल्स खेले गए। जिसमे कमल दीप सिंह की कप्तानी वाली वॉरियर्स एवं पीयूष शर्मा की कप्तानी वाली स्ट्राइकर के बीच फाइनल मैच करवाया गया। जिसमें स्ट्राइकर्स ने जीत का खिताब अपने नाम किया। मेन ऑफ द सीरीज पीयूष गोयल रहे। महिला श्रेणी में कलाकुंज एंजल्स ने अमन रॉयल को हराकर वुमंस क्रिकेट विनर का ख़िताब जीता।

लीग का आयोजन क्लैरिटी फर्नीचर के सानिध्य में किया गया। क्लब सचिव दीपक मेहता ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में आगामी निर्वाचित रोटरी प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता, सहायक प्रांतपाल बीएल गुप्ता एवं आगामी अध्यक्ष मुकेश व्यास ने सभी विजेता टीमों और खिलाडियों को ट्रॉफी प्रदान की। लीग का आयोजन चेयरमैन रवि गोयल, संयोजक उमेश गोयल, सचिन अरोड़ा, अभिषेक शर्मा, मनीष कुमार गोयल के निर्देशन में हुआ।