बीकानेर और जोधपुर-पुरी ट्रेन वाया कोटा रद्द, दुर्गापुरा तक चलेगी जयपुर-पुणे

0
58

कोटा। Train Canceled: रेल प्रशासन ने कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली बीकानेर और जोधपुर-पुरी ट्रेन को कुछ दिन के लिए रद्द रखने का फैसला लिया है। पूर्व तटीय रेलवे खोरधा रोड मंडल के भुवनेश्वर मंचेश्वर व हरिदासपुर धानमंडल स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कर रहा है। इसके कारण कोटा मंडल होकर गुजरने वाली दो जोड़ी गाड़ियों के कुछ फेरे निरस्त करने का निर्णय लिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर पुरी बीकानेर ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन बीकानेर से 20 व 27 अगस्त को निरस्त रहेगी। वापसी में पूरी से 23 व 30 अगस्त को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20813/20814 पुरी जोधपुर पुरी ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन पुरी से 23 अगस्त को निरस्त रहेगी।वापसी में जोधपुर से 26 अगस्त को निरस्त रहेगी।

दुर्गापुरा तक चलेगी जयपुर पुणे
रेल पटरियों के कार्य के चलते जयपुर पुणे ट्रेन 12940/12939 कुछ दिन दुर्गापुरा स्टेशन तक ही चलेगी।19,22, 26 व 29 अगस्त व 2, 5, 9 व 12 सितंबर को ट्रेन जयपुर की जगह दुर्गापुरा से चलेगी। इसी तरह 20, 23, 27 और 30 अगस्त व 3, 6, 10 और 13 सितंबर को ट्रेन दुर्गापुरा तक चलेगी।