सेंसेक्स 137 अंक उछल कर 65,500 के पार, निफ्टी 19,465 पर बंद

0
92

मुंबई। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी अपने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। सेंसेक्स 137.50 (0.21%) अंकों की बढ़त के साथ 65,539.42 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 30.45 (0.16%) अंक मजबूत होकर 19,465.00 के लेवल पर बंद हुआ।

बता दें कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद बाजार में बुधवार की सुबह लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। कारोबारी सेशन के दूसरे हाफ में घरेलू शेयर बाजार में मजबूत लौटी। इस दौरान ऑटो, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर 2.5% की वृद्धि के साथ टॉप गेनर रहा जबकि टाटा स्टील के शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, विप्रो और एसबीआई टॉप गेनर रहे। वहीं टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
अपोलो हॉस्पिटल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, M&M, पावर ग्रिड कॉर्प, लार्सेन, मारुति सुजिकी, विप्रो, के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल, हिरो मोटोकॉर्प, बजाज फिन्सर्व, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहे।

विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजार ज्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

कच्चे तेल में मामूली तेजी
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत चढ़कर 84.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,324.23 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।