राजस्थान प्रीमियर लीग के खिलाडियों की नीलामी पूरी, जाने किसको कितना पैसे मिलेगा

0
81

जयपुर। Rajasthan Premier League: पांच सितारा होटल में राजस्थान प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित की गई। ब्रह्म नगरी पुष्कर के ख्याति नाम पद्म विभूषण से सम्मानित नाथू लाल सोलंकी के नगाड़ा वादन से राजस्थान प्रीमीयर लीग का शंखनाद किया गया। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत द्वारा राजस्थान प्रीमियर लीग का लोगो जारी किया गया।

वैभव गहलोत द्वारा सभी फ्रेंचाइजी को मुंह मीठा करवा कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैभव गहलोत ने सभी फ्रेंचाइजी का राजस्थान प्रीमियर लीग परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि सभी फ्रेंचाइजी ने राजस्थान प्रीमियर लीग में जोश के साथ भाग लिया है।

उन्होंने सभी फ्रेंचाइजी से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन करने की अपील की। जिससे राजस्थान के खिलाड़ियों का टैलेंट सामने आएगा। वैभव गहलोत ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों एवं जिला सचिवों का आभार व्यक्त किया। राजस्थान प्रीमियर लीग के कमिश्नर रामपाल शर्मा की उपस्थिति में प्रीमियर लीग की नीलामी में ए श्रेणी में खिलाड़ियों की बोली इस प्रकार रही।

राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट

  1. दीपक चाहर, गेंदबाजी, ऑलराउंडर, भीलवाड़ा बुल्स, 575000
  2. कुणाल सिंह राठौड़, विकेटकीपर-बल्लेबाज, भीलवाड़ा बुल्स, 525000
  3. दीपक हुडा बल्लेबाजी, ऑलराउंडर जांबाज कोटा चैलेंजर्स,1550000
  4. हिमांशु शर्मा,, गेंदबाज, जांबाज कोटा चैलेंजर्स, 525000
  5. शुभम गढ़वाल, बल्लेबाजी, ऑलराउंडर, जयपुर इंडियंस, 1400000
  6. कमलेश नागरकोटी, गेंदबाजी,ऑलराउंडर, जयपुर इंडियंस, 500000
  7. राहुल चाहर ,गेंदबाज, जोधपुर सनराइजर्स, 700000
  8. अभिजीत तोमर ,बल्लेबाज, जोधपुर सनराइजर्स, 925000
  9. अनिकेत चौधरी गेंदबाज, शेखावाटी के सैनिक सीकर,625000
  10. महिपाल लोमरोर बल्लेबाजी, ऑलराउंडर, शेखावाटी के सैनिक सीकर, 1500000,
  11. खलील अहमद गेंदबाज,उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स 525000
  12. आदित्य गढ़वाल, बल्लेबाज, उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स ,775000 रूपए मिलेंगे।

राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों को 19 अगस्त से अपने हुनर को दिखाने का अवसर मिलेगा। राजस्थान प्रीमियर लीग में छह टीमों में टी 20 के मुकाबले होंगे। जिसमें पहला नाम जयपुर इंडियन, दूसरा उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स, तीसरा जांबाज कोटा चैलेंजर, चौथ जोधपुर सनराइजर्स, पांचवा शेखावाटी सोल्जर सीकर और छठा भीलवाड़ा बुल्स रखा गया हैं।