अम्बुजा सीमेंट ने कॉन्ट्रेक्टरों का अवार्ड देकर किया सम्मान

0
141

कोटा। अम्बुजा सीमेंट ने मंगलवार को अभिमान जसनोत्सव के तहत कोटा जिले के अम्बुजा सीमेंट के कॉन्ट्रेक्टरों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी ने खूबसूरत पलों का आनंद उठाया।

कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के राजस्थान टेक्नीकल हेड नितिन गोयल, सेल्स ऑफिसर लोकेश गर्ग, टेक्नीकल ऑफिसर यशवंत मालव, साथ ही कम्पनी के डीलर नीरज, श्याम, शंभु, अनिल एवं कई ऑफिसर और डीलर मौजूद थे। इस अवसर पर सभी ने एक साथ आने के यादगार अनुभव भी साझा किये।