Oukitel का 180 दिन बैटरी लाइफ वाला टेबलेट लॉन्च, 35 घंटे देख सकेंगे वीडियो

0
108

नई दिल्ली। Oukitel ने अब 180 दिन बैटरी लाइफ वाला Tablet लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट के तौर पर Oukitel RT7 Titan 5G tab को लॉन्च कर दिया है।

5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला पहला रग्ड टैबलेट है। RT7 टाइटन एंड्रॉयड 13 पर चलता है। इसमें 32000mAh की बैड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह स्टैंडबाय पर 2,720 घंटे तक चलती है। कितनी है कीमत और क्या है इसमें खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

गिरने पर इसे कुछ नहीं होगा
RT7 टाइटन 5G स्लेट कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। नए टैब में 10.1-इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और IP68/IP69K/ MIL-STD-810H रेटिंग के साथ आने वाला रग्ड चेसिस है। कंपनी का कहना है कि यह 2 घंटे तक 1.2 मीटर डूबा रह सकता है और 1 मीटर ऊंचाई से गिरने पर इसे कुछ नहीं होगा। यह एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है। RT7 एक डिटैचेबल (अलग हो जाने वाले) हैंडल के साथ आता है।

256GB तक स्टोरेज
टैबलेट की स्टैंडर्ड 12GB रैम है लेकिन इसमें 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, यानी टैब में कुल 24GB तक रैम मिलती है। साथ ही इसमें 256GB तक एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

180 दिनों तक का स्टैंडबाय
RT7 टाइटन 5G टैबलेट एक बड़ी 32000mAh बैटरी पैक करता है। कंपनी का दावा कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें 220 घंटे तक का कॉल किए जा सकते हैं या लगातार 35 घंटे तक वीडियो देखे जा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्टैंडबाय पर 180 दिनों तक रह सकता है। टैबलेट को USB-C के जरिए 33W तक की स्पीड से तेजी से चार्ज किया जा सकता है।

कैमरा सेटअप
टैब में नाइट विजन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोटोग्राफी के लिए, टैब में 48 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सेल का नाइट विजन सेंसर और एक मैक्रो लेंस मिलता है।

कीमत और उपलब्धता
Oukitel RT7 की कीमत $999.97 (लगभग 82 हजार रुपये) है। हैंडल और कैरी बैग अलग से खरीदना होगा। टैबलेट पहले से ही अलीएक्सप्रेस पर इसी कीमत के साथ लिस्टेड है।