कोटा। Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटा मंडल के 19 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा। यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की कोटा मंडल के 14 स्टेशनों कोटा, डकनिया तलाव, भरतपुर, बयाना, हिण्डौनसिटी, श्री महावीर जी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट, बारां एवं छबड़ा गुगोर का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास 6 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा।
कहां कितनी लागत से होने काम
कोटा मंडल के कोटा जंक्शन (229 करोड़), डकनिया तलाव (132 करोड़), सवाई माधोपुर जंक्शन (38.9 करोड़), भरतपुरजंक्शन (29.6 करोड़), रामगंज मंडी जंक्शन (27.8 करोड़), बयाना (24.9 करोड़), गंगापुर सिटी (24.5 करोड़), भवानी मंडी (24.1 करोड़), बारां (23 करोड़), शामगढ़ (21.6 करोड़), छबड़ा गूगोर (21.2 करोड़), हिंडौन सिटी (19.8 करोड़), विक्रमगढ़ आलोट (18.9 करोड़) और श्री महावीरजी (18.7 करोड़) की लागत से विकास किया जाना है।
इस प्रेसवार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक आरआरके सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) संजय यादव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आर के प्रजापत, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) धर्मेन्द्र कस्तवार, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर आर आर मीना एवं अन्य शाखा अधिकारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।