टाटा पंच का सीएनजी मॉडल 5 वैरिएंट में लॉन्च, कीमत 7.10 लाख से शुरू,

0
107

नई दिल्ली। CNG model of Tata Punch: टाटा मोटर्स ने फाइनली अपनी पंच के सीएनजी मॉडल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट के लिए 9.68 लाख रुपए खर्च करने होंगे। पंच CNG तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है जिसमें प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड शामिल हैं।

टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज के बाद यह टाटा की CNG लाइन-अप में चौथा मॉडल है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबल हुंडई एक्सटर CNG से होगा। चलिए सबसे पहले आपको टाटा पंच CNG के सभी वैरिएंट की कीमतें दिखाते हैं।

डायमेंशन और बूट स्पेस
टाटा पंच CNG को ग्लोबल NCAP प्लेटफॉर्म पर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। पंच CNG में इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और R16 डायमंड कट एलॉय व्हील दिए हैं। पंच CNG का डायमेंशन ICE के समान ही है। इसकी लंबाई 3,827mm, चौड़ाई 1,742mm, ऊंचाई 1,615mm और व्हीलबेस 2,445mm है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187mm है।

अल्ट्रोज CNG की तरह पंच CNG में भी दो 30 लीटर के CNG सिलेंडर दिए हैं। जो बूट स्पेस बचाते हैं। ये जुड़वां सिलेंडर रियल फ्लोर के नीचे लगेज कारपेट के नीचे फिक्स किए गए हैं। स्पेयर टायर बूट स्पेस के नीचे स्थित है, जिसके चलते इसमें 150 लीटर बूट स्पेस मिलता है।

इंजन और माइलेज
टाटा पंच CNG में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसका पावर 77 एचपी और टॉर्क 97 एनएम है, इस प्रकार यह पेट्रोल इंजन की तुलना में लगभग 13 एचपी और 18 एनएम कम है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। पंच CNG 25 किमी/किग्रा से ज्यादा का माइलेज देगी। टाटा पंच CNG का हुंडई एक्सटर CNG के साथ-साथ मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG और हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG जैसे मॉडल से होगा।