Ather 450S किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 11 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

0
83

नई दिल्ली। एथर एनर्जी (Ather Energy) 11 अगस्त को अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी के लाइनअप में इस स्कूटर को 450X के नीचे लिस्ट किया जाएगा।

फीचर्स: Ather अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather 450S दे रही है, जो Ather 450 प्रो से नीचे बैठेगी। Ather 450 की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा। Ather 450 की कंपैरिजन में बैटरी पैक, कीमत और रेंज के मामले में ये स्कूटर कम रहेगी। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने 450S की घोषणा की है जिसे 450 रेंज के एंट्री-लेवल वेरिएंट के रूप में बेचा जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह नया संस्करण 3kWh बैटरी पैक का उपयोग करेगा

कीमत और रेंज: Ather ने ये भी घोषणा की है कि 450S की कीमत 1.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी। हालांकि, ये एक प्रारंभिक मूल्य निर्धारण होगा। स्कूटर के बारे में अन्य बातें जो हम जानते हैं वो हैं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और आईडीसी रेंज 115 किमी है।

इसके अलावा, टीजर से पता चलता है कि स्कूटर में टचस्क्रीन टीएफटी यूनिट के बजाय एक एलसीडी स्क्रीन होगी जो 450X पर देखी जाती है, क्योंकि स्कूटर 450X से अधिक किफायती होने वाला है।