मुंबई। Stock Market News: इस महीने के आखिरी और सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 3.81 अंकों की गिरावट के साथ 66156 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी 19666 के स्तर से दिन के कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के 50 में से 25 स्टॉक हरे और 24 लाल निशान थे। सेंसेक्स 19 अंकों की बढ़त के साथ 66179 पर पहुंच गया था जबकि, निफ्टी 3 अंक नीचे 19642 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
निफ्टी टॉप गेनर
निफ्टी टॉप गेनर में एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावरग्रिड और हिन्डाल्को जैसे स्टॉक्स थे। दूसरी तरफ निफ्टी टॉप लूजर में अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस।