दिल्ली सर्राफा: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली, जानिए आज के भाव

0
156

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट हुई है। आज दिल्ली में सोने की कीमतें 150 रुपये घटकर 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। पिछले कारोबार में गोल्ड 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज सोने का साथ चांदी भी 300 रुपये टूटकर 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

मजबूत हाजिर मांग के कारण आज वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 79 रुपये बढ़कर 59,155 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 79 रुपये या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,155 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 5,506 लॉट का कारोबार हुआ।

अगर चांदी के वायदा कारोबार की बात करें तो चांदी की कीमत 309 रुपये बढ़कर 74,405 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। विदेशी बाजार में सोना में 1,959 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी में 24.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की गिरावट देखने को मिली।