साहित्यिक चर्चा एवं पावस काव्य फुहार कार्यक्रम कोटा विश्वविद्यालय में आज

0
69

देशभर के जाने-माने कवि करेंगे शिरकत

कोटा। विश्व कीर्तिमान प्राप्त पटल “द मैजिक मैन एन. चंद्रा” (The Magic Man N. chandra) संस्था द्वारा शनिवार को कोटा विश्वविद्यालय में साहित्यिक चर्चा एवं पावस काव्य फुहार कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।

अध्यक्ष नरेश चंद्र जोशी ने बताया कि प्रातः 10 बजे “वर्तमान साहित्य पर सोशल मीडिया का प्रभाव” विषय पर साहित्यिक चर्चा होगी। जिसमें कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह, सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला, वरिष्ठ कवि और साहित्यकार अंबिका दत्त चतुर्वेदी, रामेश्वर रामू भैया, व्यंग्यकार अतुल चतुर्वेदी, प्रसिद्ध शिक्षाविद और लेखक डॉ. गणेश तारे, आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक एवं जाने माने ग़ज़लकार और दोहाकार राम नारायण हलधर अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

उपाध्यक्ष डॉ. रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि मध्याह्न 12 बजे पावस काव्य फुहार कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सुप्रसिद्ध राजस्थानी गीतकार दुर्गादान सिंह गौड़ मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता राजस्थानी गीतकार मुकुट मणिराज करेंगे।

इस दौरान चाँद शेरी, डॉ. कृष्णा कुमारी “कमसिन”, राजेंद्र पंवार, दत्ता प्रसाद जोग (गोवा), भूमिका जैन “भूमि” (आगरा), शिल्पा जैन (चेन्नई), सुनीता निमिष सिंह (उदयपुर), किरण बाला “किरन” (उदयपुर), शकुंतला सरुपरीया (उदयपुर), रेनू सिरोया “कुमुदनी” (उदयपुर), अंतर्राष्ट्रीय व्यंग्यकार और पटल के संरक्षक डॉ.हरीश नवल (दिल्ली), नरेश जोशी (महाराष्ट्र), नीता जोशी (महाराष्ट्र), बीके पाटिल (महाराष्ट्र), सोनाली बॉस (दिल्ली), पूजा कौशिक (दिल्ली), मोनीता महक (दिल्ली) काव्यपाठ करेंगे।

संरक्षक डॉ. हरीश नवल ने बताया कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में शाम 6:30 बजे लोक संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुलपति प्रो. . कैलाश सोडाणी मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।