पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकले साईं बाबा

0
55

मंदिर निर्माण के 13वें स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

कोटा। शिव मण्डल विकास समिति एवं साईं सेवा समिति शिव मंदिर रेलवे काॅलोनी कोटा जंक्शन के तत्वावधान में बुधवार को साईं बाबा मंदिर निर्माण के 13वें स्थापना दिवस पर विभिन्न आयोजन धूमधाम से किए गए। मंदिर पर स्थित प्रतिमाओं का विशेष पूजन किया गया तथा साईं बाबा का प्रातः पंचामृत अभिषेक तथा दोपहर को महाआरती की गई।

इसके बाद विभिन्न स्थानों से जयकारों के साथ साईं बाबा को पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण कराया गया। मन्दिर समिति अध्यक्ष प्रतापभान सिंह ने साईं बाबा का पूजन कर शोभायात्रा को रवाना किया।

जो शिव मंदिर प्रांगण वर्कशाॅप काॅलोनी से प्रारंभ होकर डेयरी चौराहा, तुल्लापुरा चौराहा, ऋणमुक्तेश्वर महादेव, अण्डरब्रिज, रेलवे स्टेशन, मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, राम मंदिर, सनफ्लावर रेस्टोरेंट, मेन बाजार, शीतला चैक, भीमगंजमण्डी थाना, रंगपुर रोड, ओवरब्रिज, आरई काॅलोनी, हरिजन बस्ती, उड़िया बस्ती, रेलवे काॅलोनी होते हुए शिव मंदिर पर ही सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा में ढोल, बैण्ड, बग्गी, शिव दरबार, राम दरबार, राधाकृष्ण, साईं बाबा समेत झांकियां, ऊंटगाडी, डीजे साउण्ड समेत भजन कीर्तन मण्डलियां तथा डांडियां की टोलियां चल रही थीं। हर हर बम बम पर शिव ताण्डव करते हुए भूत प्रेत, रास रचाते राधा कृष्ण तथा भगवान राम का स्मरण करते बजरंग बली शोभायात्रा आकर्षण थे।

मधुर स्वरलहरियां बिखेरते बैण्ड के साथ सुंदर परिधानों में सजे स्त्री पुरूष नाचते गाते चल रहे थे। वहीं, डीजे पर भी युवा थिरकते नजर आ रहे थे। डीजे पर ‘साईं राम साईं शाम भगवान…’’, ‘‘तेरा शुक्र करा वे साईंयां…’’, ‘‘भर दो झोली साईंनाथ…’’, ‘‘साई नाथ मेरे साईंनाथ…’’, ‘‘लागी रे साईं लगन तेरे नाम की…’’, ‘‘हम सब आए तेरे द्वार, साईं बेड़ा पार कर दो…’’, ‘‘मेरे घर के आगे साईंनाथ…’’, ‘‘साईंनाथ तेरे हजारों हाथ…’’, ‘‘डम डम डमरू बाजे, साईनाथ शिव शंभु भजे…’’, ‘‘साईं शरण में आओगे तो समझोगे यह बात…’’, ‘‘साईं की नगरी जाना हे रे बंदे…’’, ‘‘थोड़ा ध्यान लगा साईं दौड़े दौड़े आएंगे…’’ सरीखे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जा रही थी।

मार्ग में भक्तों की ओर से हलुआ, पूडी, लड्डू, खिचड़ी, खीर समेत विभिन्न पकवानों के स्टाॅल लगाए गए थे तो शर्बत, छाछ, और पानी की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं तोरण द्वारों से सजे मार्ग में भक्तों ने जयकारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। लोगों के द्वारा शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की जा रही थी तो आसमान में उड़ते ड्रोन से उड़ रही गुलाल, अबीर और गुलाब की पत्तियां हर किसी के आकर्षण का केन्द्र हो रही थीं। जगह जगह हो रही आतिशबाजी से जुलूस की धमक सुनाई दे रही थी।

पालकी में सवार साईं बाबा के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की होड लगी थी तो पालकी को कंधा देने के लिए साईं भक्त उद्यत नजर आ रहे थे। मनोकामना पूर्ति की आस में पालकी के नीचे से निकलने के लिए भक्तों का तांता लगा था। वहीं हर कोई साईं बाबा की प्रतिमा के दर्शन और पूजन के लिए इंतजार में खड़ा नजर आया।

शोभायात्रा में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, शिव मण्डल विकास समिति के अध्यक्ष प्रतापभान सिंह, रमेश अग्रवाल, राजकुमार जायसवाल, दीपक अग्रवाल, पलाश पीसे, जितेंद्र शर्मा, दीपक काका समेत कईं लोग शामिल हुए।