सेंसेक्स 300 अंक उछल कर 67 हजार के करीब, निफ्टी 19700 के पार

0
79

मुंबई। शेयर बाजार में मंगलवार को खुलते ही जबरदस्त तेजी देखी गई है। जहां सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ खुलकर 67 हजार के करीब पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी करीब 60 अंकों की बढ़त के साथ 19,750 के पार है। इस जबरदस्त ओपनिंग के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने सर्वोच्च उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं।

शेयर बाजार में आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई, उनमें बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे रहा। एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सुबह ही तेजी के साथ खुले।

इन कंपनियों के शेयरों पर रखें आज नजर
शेयर बाजार में आज एचीडीएफसी बैंक, अशोक लेलैंड, पतंजलि फूड्स के शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है। ये कंपनिया बाजार में आज अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। बता दें, कल यानी सोमवार को अशोक लेलैंड ने बताया था कि उन्हें इंडियन आर्मी ने 800 करोड़ रुपये का काम दिया है। वहीं, एचडीएफसी बैंक की अप्रैल तिमाही शानदार रही हैं। बैंक के नेट प्रॉफिट में 30 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

कल 529 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 529.03 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,589.93 अंक पर बंद हुआ। यह इसका अबतक का सर्वकालिक उच्चस्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 595.31 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 66,656.20 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 146.95 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 19,711.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 167.35 अंक उछलकर रिकॉर्ड 19,731.85 अंक तक चला गया था।