कोटा रेल मंडल को तीन माह में 444.76 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त

0
97

कोटा। Kota Railway Division Revenue: चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तीन माह अप्रैल, मई एवं जून में कोटा मण्डल को 444.76 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व 358.18 करोड़ रुपये से लगभग 24.17 प्रतिशत अधिक है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अब तक इस वित्तीय वर्ष के आय में 71.32 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 138.68 करोड़, अन्य कोचिंग से 9.51 करोड़ रुपये, माल परिवहन से 282.24 करोड़ रुपये, विविध आय 14.33 करोड़ रुपये शामिल है।

मालवीय ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में वाणिज्य,परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।