शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर, सेंसेक्स 66 हजार के करीब पहुंचा

0
57

मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई। आज के कारोबार में बाजार की शुरुआत धीमी रही और बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से उनका लाभ सिमट गया। इसके बावजूद शेयर बाजार अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए।

आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 340 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 99 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 19,497.30 पर बंद हुआ। व्यापक बाजारों ने अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखा। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। पिछले कुछ सत्रों से शेयर बाजार लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 339.60 अंक यानी 0.52 फीसदी मजबूत होकर 65,785.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,832.98 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,328.29 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 98.80 अंक यानी 0.51 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,497.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,512.20 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,373.00 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 4.97 फीसदी तक चढ़े।

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। मारुति, HCL टेक, बजाज फाइनैंस, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान मारुति के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.40 फीसदी तक गिर गए। BSE की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (M-Cap) गुरुवार को सुबह के कारोबार में 301.10 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।