OnePlus Nord 3 5G और Nord CE 3 5G फोन भारत में लॉन्च

0
88

नई दिल्ली। वनप्लस कंपनी ने बुधवार को भारत में समर लॉन्च इवेंट में दो दमदार 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 3 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है जबकि 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। फोन को मिस्टी ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी।

कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5G को दो भी वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। फोन अगस्त में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे एक्वा सर्ज और ग्रे शिमर कलर में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord 3 5G के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस नॉर्ड 3 फोन 6.74 इंच सुपर फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और इसके डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 93.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो मिलता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। नया वनप्लस नॉर्ड 3 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 13.1 पर काम करता है। फोन में दमदार बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि इसमें एक ही समय में 44 ऐप्स तक खुले रखने की क्षमता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, Nord 3 में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ सोनी IMX890 सेंसर से लैस है। इसके अलावा, रियर में 8 मेगापिक्सेल का सोनी IMX355 वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 16-मेगापिक्सेल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन के अन्य खास फीचर में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, अलर्ट स्लाइडर, फेस आईडी, स्टीरियो स्पीकर, डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP54 भी शामिल है।

OnePlus Nord CE 3 के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस नोर्ड CE 3 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर से लैस है और यह 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें एक ही समय में 24 ऐप्स तक खुले रखने की क्षमता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा, रियर में 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है। इसमें भी 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। कंपनी का कहना है यह चार्जिंग तकनीक मात्र 15 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देती है।