नई दिल्ली। रिकॉर्ड हाई से फिसल कर सेंसेक्स बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 65,446 पर, जबकि निफ्टी आज 9 अंक चढ़कर 19,398 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 149 अंक के टूटकर के साथ 45,151 पर बंद हुआ। अगर बात BSE मिड कैप की करें तो मिड कैप 195 अंक उछलकर 28,994 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 201 अंक की चढ़कर 33,004 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
मारुति, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और नेस्ले सेंसेक्स के टॉप गेनर रहे। वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयर में आज 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई जबकि एचडीएफसी में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
बजाज ऑटो, डीविस लैब, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ, मारुति, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक के शेयर आज टॉप लूजर रहे। वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसर मोटर्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, यूपीएल, हिंडाल्को, बजाज फिन्सर्व के शेयर टॉप लूजर रहे।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों की अगर बात करें तो सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं यूरोप में शेयर बाजार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। कल यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजार बंद थे।