रेल यात्रा में दिक्कत होने पर IRCTC पर करें शिकायत, जानिए तरीका

0
132

नई दिल्ली। Train Travel Problem: भारतीय रेलवे को परिवहन के सबसे तेज़ और सस्ते साधनों में से एक माना जाता है। इससे न केवल समय की बचत होती है बल्कि यात्री को अपनी यात्रा के हर मील का आनंद लेने का भी मौका मिलता है। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है, ट्रेन से सफर करने के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ऐसे कंडीशन में उनके पास इसकी शिकायत करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है। अगर आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी आखिरी ट्रेन यात्रा एक्सपेरिएंस खराब है और आप शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं लेकिन नहीं जानते हैं कि कहां जाएं? तो, चिंता न करें, हम आपको इस आर्टिकल में IRCTC पर शिकायत दर्ज करने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएगा।

ऐसे करें शिकायत रजिस्टर

  • अपने पीसी या फोन पर https://railmadad. Indianrailways.gov.in/madad/final/home.jsp पर जाएं।
  • ट्रेनों से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए ट्रेन कंप्लेंट विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना फोन नंबर दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें।
  • प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • अब, पीएनआर नंबर और शिकायत का प्रकार दर्ज करें।
  • उप प्रकार का चयन करें और घटना का डेटा दर्ज करें।
  • एक सहायक फाइल (शिकायत से संबंधित फोटो या वीडियो) अपलोड करें।
  • अब, शिकायत का एक छोटा सा विवरण लिखें।
  • एक बार हो जाने पर, शिकायत दर्ज करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • नोट: शिकायत दर्ज करने के बाद आपको Reference नंबर मिलेगा। इस नंबर की मदद से आप अपनी शिकायत के स्टेटस को ट्रेक कर सकते हैं।

139 पर भी कर सकते हैं शिकायत:ऐसे मामलों को लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी यात्री की आरक्षित सीट या बर्थ पर कोई अवैध कब्जा कर लेता है तो सबसे पहले उस ट्रेन के टीटीई के पास मामला ले जाना चाहिए. इसके अलावा, यदि कोई आपको धमकाने की कोशिश करता है तो आप ट्रेन में रेलवे पुलिस बल के जवानों से भी मदद मांग सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं करा सकते तो आप रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।