कोटा। रेल प्रशासन द्वारा समर सीजन में गाड़ी सं 09185/09186 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल एवं गाड़ी सं 09003/09004 मुम्बई सेन्ट्रल- नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेनों के फेरे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सकेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09185/09186 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप बढ़ाया गया है मुम्बई सेन्ट्रल से 24 जून तक चलने वाली गाड़ी का 1 जुलाई को एक फेरा बढ़ाया गया एवं कानपुर अनवरगंज से 25 जून तक चलने वाली गाड़ी का 2 जुलाई को एक फेरा बढ़ाया गया।
उन्होंने बताया कि गाड़ी सं 09003/09004 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल एसी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का दोनों दिशाओं में 09-09 ट्रिप बढ़ाया गया है। मुम्बई सेन्ट्रल से 23 जून तक चलने वाली गाड़ी का प्रत्येक शुक्रवार, 30 जून से 25 अगस्त तक अवधि के बीच 09 फेरा बढ़ाया गया एवं नई दिल्ली से 24 जून तक चलने वाली गाड़ी का प्रत्येक शनिवार 1 जुलाई से 26 अगस्त तक अवधि के बीच 09 फेरा बढ़ाया गया।