नई दिल्ली/कोटा । शुक्रवार के सत्र में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सकारात्मक वैश्विक संकेत और शादी के सीजन की मांग पूरा करने घरेलू ज्वैलर्स की ओर से खरीदारी बढ़ने के चलते सोना 80 रुपये चढ़कर 30530 के स्तर पर पहुंच गया है।
वहीं, चांदी 125 रुपये की गिरावट के साथ 40575 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया है। कीमतों में यह गिरावट इडस्ट्रीयल यूनिट्स में कमी के चलते देखने को मिली है। व्यापारियों का मानना है कि सोने की कीमतों में तेजी घरेलू ज्वैलर्स की और से बढ़ी खरीदारी के चलते देखने को मिली है।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.21 फीसद की तेजी के साथ तीन हफ्ते के उच्चतम स्तर 1283.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। यह अमेरिका में टैक्स रिफॉर्म को लेकर चल रही अनिश्चताओं के कारण देखने को मिली है।
दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 80 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30530 रुपये और 30380 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। गिन्नी के भाव, हालांकि, 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रहे हैं।
चांदी 125 रुपये की गिरावट के साथ 40575 रुपये और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 110 रुपये घटकर 39660 के स्तर पर आ गया है। चांदी के सिक्कों के भाव 74000 रुपये लिवाल और 75000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर बरकरार रहे हैं।
कोटा सर्राफा
चांदी 40100 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30350 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35400 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35570 रुपये प्रति तोला।