नई दिल्ली। वनप्लस कंपनी अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 को भारत में अगले महीने जुलाई में लॉन्च करेगी। फोन की लॉन्च टाइमलाइन को कंपनी ने वनप्लस के कम्यूनिटी फोरम पर टीज किया। यह फोन वनप्लस के The Lab कैम्पेन में लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि यह फोन भारत में चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 2V के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर एंट्री करेगा।
कंपनी इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन- 128जीबी और 256जीबी में लॉन्च कर सकती है। लीक के अनुसार यह फोन 8जीबी रैम और 16जीबी रैम ऑप्शन में आएगा। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत यूरोप में 449 यूरो (करीब 39,900 रुपये) हो सकती है। वहीं, इसका 16जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 549 यूरो (करीब 48,800 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आ सकता है। भारत में फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 35 हजार रुपये से कम रहने की उम्मीद की जा रही है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन: माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले टॉप-सेंटर पंच-होल कटआउट और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।
फास्ट चार्जिंग: इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13 पर काम करेगा।