वरिष्ठ अध्यापक सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए, ग्रुप-बी की परीक्षाएं रद्द, अब 30 जुलाई को

0
76

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा 2022, सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। अब 30 जुलाई 2023 को सुबह के सत्र में सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए और शाम के सत्र में सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा-2022 के अंतर्गत सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए की परीक्षा 21 दिसंबर 2022 और ग्रुप-बी की परीक्षा 22 दिसंबर 2022 को आयोजित कराई थीं। आरपीएससी ने दोनों परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है।

साथ ही आयोग सचिव आशुतोष गुप्ता ने अभ्यर्थियों को प्रेस नोट जारी कर सूचित किया है कि इस परीक्षा के संबंध में प्रकरण संख्या 227/ 2022 के अंतर्गत एसओजी से प्राप्त रिपोर्ट पर आयोग के विचार विमर्श के बाद सामान्य ज्ञान ग्रुप में यह परीक्षा निरस्त की जाती हैं। अब यह परीक्षा 30 जुलाई 2023 को सुबह के सत्र में सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए और शाम के सत्र में सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम समय पर घोषित किया जाएगा।