Infinix Note 30 VIP फ़ोन 108MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

0
116

ई दिल्ली। इनफीनिक्स (Infinix) ने अपनी नोट 30 सीरीज के नए स्मार्टफोन Infinix Note 30 VIP को लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट फोन नोट 12 वीआईपी का सक्सेसर है। यह फोन खास बाइपास चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह टेक्नोलॉजी चार्जिंग करंट को 30 पर्सेंट बैटरी पर बाइपास करके सीधे मदरबोर्ड को पावर देती है।

इससे चार्जिंग और गेमिंग के दौरान फोन ओवरहीट नहीं होता। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन के टेंप्रेचर को 7 डिग्री तक कम कर देती है। साथ ही इस फोन की बैटरी इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से भी बेहतर है। इसमें 1000 चार्ज साइकिल के बाद भी 80 पर्सेंट लाइफ बची रहती है, जो तीन साल तक आराम से चल जाती है। इसके अलावा फोन में 12जीबी रैम और 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूश के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 900 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट दिया गया है।

कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें बाइपास चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

बैटरी: फोन में ऑफर की जा रही यह बैटरी 68 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है। अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन मैजिक ब्लैक, ग्लेशियर वाइट और रेसिंग एडिशन कलर ऑप्शन में आता है।

कनेक्टिविटी: इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत 299 डॉलर (करीब 24,600 रुपये) है।