कोटा मंडल में इन चार जोड़ी गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ी

0
52

कोटा। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा मंडल के शामगढ़, सुवासरा एवं बयाना स्टेशनों पर चार जोड़ी गाड़ियों के विगत छः माह के प्रायोगिक हाल्ट की अवधि को पुनः अगले छः माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि प्रायोगिक हाल्ट अवधि को विस्तारित की जाने वाली गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल के बीच प्रतिदिन चलने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 23 जून से बढ़ाकर 20 दिसम्बर तक कर दिया है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 20941/20942 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 27 जून से बढ़ाकर 24 दिसम्बर तक कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का सुवासरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 24 जून सेबढ़ाकर 21 दिसम्बर तक कर दिया है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12401/12402 कोटा-देहरादून-कोटा के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का बयाना स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 8 जुलाई से बढ़ाकर 4 जनवरी,2024 तक कर दिया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इन ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करें ।