रीट लेवल-2 अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू और सिंधी का परिणाम, ये रही कटऑफ

0
71

अजमेर। REET Mains Leval-2 Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी, उर्दू पंजाबी और सिंधी के परिणाम जारी कर दिए है। इस बार बोर्ड की ओर से दो गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। जिन्हें जल्द दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 फरवरी को अंग्रेजी विषय के 8 हजार 782 पदों पर कराई गई थी।

भर्ती परीक्षा में 15 हजार 894 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है। इसी तरह 28 फरवरी को कराई गई उर्दू विषय के 806 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में 1 हजार 420 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। 28 फरवरी को ही पंजाबी विषय के 272 पदों पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी। जिसमें 524 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जबकि 1 मार्च को हिंदी विषय के 9 पदों पर कराई गई भर्ती परीक्षा में 18 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध कर परिणाम जारी किया गया है।

ये रही कटऑफ
अंग्रेजी विषय में कट ऑफ मार्क्स की अगर बात करें तो जनरल के 195.06, ईडब्ल्यूएस के 174.49, एससी के 149.12, एसटी के 105.46, ओबीसी के 179.55 और एमबीसी के 145.74 रहे। वहीं उर्दू विषय में कट ऑफ मार्क्स की अगर बात करें तो जनरल के 187.66, ईडब्ल्यूएस के 167.47, एससी के 41.52, एसटी के 48.71, ओबीसी के 180.38 और एमबीसी के 56.33 रहे।

पंजाबी विषय में कट ऑफ मार्क्स की अगर बात करें तो जनरल के 202.80, ईडब्ल्यूएस के 181.29 एससी के 184.27, एसटी के 118.73, ओबीसी के 196.89 और एमबीसी के 134.53 रहे. सिंधी विषय में कट ऑफ मार्क्स की अगर बात करें तो जनरल के 191.76, एससी के 122.65, एसटी के 67.40 और ओबीसी के 188.70 रहे।