नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने चुपचाप घरेलू बाजार में डियो H-स्मार्ट पेश किया है, क्योंकि इसकी कीमतें आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दी गई हैं। Honda Dio H-Smart की कीमत 77,712 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इंजन को BSVI फेज-2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है, जिस कारण इसकी कीमतों में थोड़ी वृद्धि की गई है।
DLX की कीमत: होंडा डिओ एच-स्मार्ट (Honda Dio H-Smart) रेंज में सबसे ऊपर है। Honda Dio के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। DLX की कीमत अब 74,212 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्कूटर अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
एयर-कूल्ड इंजन: इस स्कूटर में 109cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, जो नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है। यह लगभग 7.8bhp की पावर और 9nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। नई होंडा स्मार्ट की में स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसे फंक्शन मिलते हैं।
स्मार्ट की: होंडा के इस स्कूटर में स्मार्ट की मिलती है। इसमें आंसर बैक बटन दबाने पर चारों टर्न इंडिकेटर्स दो बार ब्लिंक करते हैं। स्मार्ट की द्वारा वाहन को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है। यदि एक्टिवेशन के बाद 20 सेकेंड तक कोई मूवमेंट नहीं दिखती है, तो स्कूटर अपने आप डिएक्टिवेट हो जाता है।