खंगार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े बंधें परिणय सूत्र में

0
125

कोटा। क्षत्रिय खंगार समाज का दो दिवसीय अखिल भारतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन दशहरा मैदान में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में गंगा दशमी पर 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान कलश यात्रा, वरमाला, तोरण, कन्यादान तथा पाणिग्रहण की रीति परम्परा के अनुसार सम्पन्न की गई।

सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधायक संदीप शर्मा, खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह शेशारी, दौलतराम खंगार, निगम में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, विवेक राजवंशी, बूंदी शहर भाजपा अध्यक्ष महावीर खंगार वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए आए।

अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि खंगार समाज का नाता वीरता से रहा है। खंगार समाज का गौरवपूर्ण इतिहास योद्धाओं से भरा हुआ है। भारत के स्वातंत्र्य की 1857 में लड़ी गई पहली लड़ाई के पहले सेनापति भी खंगार समाज से ही थे। खंगार समाज में युद्ध कौशल, कला, वीरता, शौर्य का गुण गौरवशाली परंपरा से है। जो हमें प्रेरणा देती है।

उन्होंने कहा कि बाह्य आक्रांताओं ने हमारी धर्म संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया। जिसे हमारे योद्धाओं ने विफल करते हुए हमारे इतिहास, परंपरा, धर्म, संस्कृति को संरक्षित किया है। आज हमारा समाज महिला शिक्षा से समृद्ध होगा। जिससे समाज और देश में भी समृद्धि आएगी। सामूहिक विवाह सम्मेलन सामूहिकता का परिचय देते हैं। जहां धन का अपव्यय नहीं होता और कार्य सामूहिकता और समर्पण से संपन्न हो जाते हैं।

नव दम्पत्तियों को यह मिला उपहार
सम्मेलन समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र खंगार ने बताया कि सम्मेलन में वर वधु को उपहार स्वरूप पलंग, कूलर, बिस्तर, सोने की लौंग, मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, बिछिया, लेडीज पर्स, हाथ घड़ी, मिक्सी, फ्रिज, इस्त्री, दीवार घड़ी, ट्रॉली बैग, कैंपर तथा बर्तन समेत विभिन्न आइटम दिए गए।

इस अवसर पर यशोदा बंसावत, शोभना बारवाल, नरेश करनावत, मुकेश खंगार, धर्मेंद्र खंगार, मनोज खंगार, कमलकांत खंगार, जगदीश चंद्रवंशी, जयंत राणावत, मुकेश राज खंगार, गिरधारी खंगार, मांगीलाल खंगार, रघुराज मजेवरिया, महावीर खंगार, चंद्रप्रकाश खंगार, महेंद्र खंगार, राधाकृष्ण खंगार, कन्हैयालाल खंगार, देवेंद्र सिंह, राधेश्याम, बनवारी समेत कईं लोग मौजूद रहे।