सेंसेक्स 99 अंक की बढ़त के साथ 61,873 पर बंद, निफ्टी 18,300 के पार

0
72

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों (Stock market update) में गुरुवार को तेजी लौटी और कारोबार के अंतिम घंटे में तेज लिवाली से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 99 अंक के लाभ में रहा।

वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन होने के साथ उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 98.98 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,872.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,934.01 अंक तक गया और नीचे में 61,484.66 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत कमजोर रही। लेकिन अंत में यह 35.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत के लाभ के साथ 18,321.15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और महिंद्रा और महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। विप्रो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक के शेयर लुढ़के। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में विप्रो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा स्टील शामिल हैं।

विदेशी बाज़ारों के हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे। सेंसेक्स में बुधवार को 208.01 की गिरावट आई थी। वहीं निफ्टी 62.60 अंक नुकसान में रहा था।