Vivo V29 Lite फोन 64MP कैमरा और 8GB RAM के साथ होगा लॉन्च

0
101

नई दिल्ली। वीवो कम्पनी Vivo V29 Lite स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च करने वाली है। हालांकि टिपस्टर ने डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स सहित स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स लीक कर दिए हैं। अपकमिंग हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है।

टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने 91Mobiles को बताया है कि Vivo V29 Lite के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लीक किए हैं। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 स्क्रीन रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर है, साथ ही 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ है।

बैटरी: स्मार्टफोन को 44W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस है।

कैमरा: रिपोर्ट बताती है कि फोन में डुअल 2-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ OIS सपोर्ट वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। आगे की तरफ इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर हो सकता है।

कनेक्टिविटी: साथ ही, फोन के डाइमेंशन और वजन को भी लीक किया गया है। इसका डाइमेंशन 7.89×74.79×164.24 मिलीमीटर और वज़न 177 ग्राम हो सकता है। अन्य लीक हुए डिटेल में डुअल सिम कनेक्टिविटी, हाइब्रिड एसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाईफाई कम्पैटिबिलिटी और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।

कलर ऑप्शन: फोन के गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है।