कोटा। International Mathematical Olympiad: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के प्री नर्चर कॅरियर फाउंडेशन डिवीजन (पीएनसीएफ) का विद्यार्थी अतुल शतावर्त नाडिग 64वें इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड (आईएमओ) के लिए भारतीय टीम में चयनित हुआ है। छह विद्यार्थियों की टीम में एक एलन से है। अतुल कक्षा 12वीं का विद्यार्थी है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के चैयरमेन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) और मैथेमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) की ओर से आयोजित होने वाली आईएमओ की परीक्षा पांच चरणों में होंती है। पहले चरण के बाद एलन के 106 विद्याथी दूसरे चरण आईएनएमओ के लिए चयनित हुए थे।
दूसरे चरण के बाद एलन से 15 स्टूडेंट्स का चयन इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड ट्रेनिंग कैम्प (आईएमओटीसी) के लिए हुआ था। जोकि एचबीसीएससी कैम्पस में 15 अप्रैल से 13 मई तक आयोजित हुआ।
इस कैम्प में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर टॉप 6 स्टूडेंट्स का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया। जिसमें एलन का अतुल भी शामिल है। आईएमओ आगामी 2 जुलाई से 13 जुलाई तक जापान के चीबा शहर में आयोजित होगा।