बिजली बिलों में सेस लगाने के विरोध में भाजपा निकालेगी सरकार की शव यात्रा

0
106

कोटा। बिजली बिलों पर 45 पैसे का अतिरिक्त शेष लगाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा की अगुवाई में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में सरकार की शव यात्रा निकालने का निर्णय किया गया।

विकास शर्मा ने बताया कि रविवार को शाम 5 बजे महावीर नगर तृतीय चौराहे से सरकार की सांकेतिक शव यात्रा निकालकर सरकार के द्वारा बिजली बिलों पर सेस लगाने का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बैठक में कहा कि सरकार एक ओर तो महंगाई राहत कैंप लगाकर राहत देने का ढोंग कर रही है। जबकि दूसरी ओर सरकार के द्वारा दूसरे रास्ते से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है। बिजली बिलों पर सेस लगाना जनविरोधी निर्णय है। जब तक सरकार इसे वापस नहीं लेगी तब तक भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

बैठक में भाजपा नेता मणिराज सिंह, कौशल सोनी, गोपाल गुप्ता, गिरीश गौतम, गोविंद जोशी, दिनेश दाधीच, उमेश कालिया, ओम नागर, कुलदीप सिंह, हेमंत गोयल, युवा मोर्चा के विश्वव्रत श्रृंगी, अभिकर्ण श्रृंगी, राहुल सुमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।