उत्साह के साथ दिल्ली रवाना हुई विजेता बेटियां, आज संसद भवन का करेंगी भ्रमण

0
66

समझ संसद की प्रतियोगिता

कोटा। Samajh Sansad Ki: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आयोजित समझ संसद की प्रतियोगिता का तीसरा विजेता दल मंगलवार को संसद देखने के लिए दिल्ली रवाना हुआ। कोटा ग्रामीण क्षेत्र की 127 बालिकाओं का यह झांसी रानी दल बुधवार को संसद भवन का भ्रमण करेंगे।

संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के स्कूली विद्यार्थी लोकतांत्रिक परम्पराओं को और निकट से समझें तथा उनमें हमारे संसदीय इतिहास के प्रति गर्व की भावना और अधिक सशक्त हो इस उद्देश्य से स्पीकर बिरला की पहल पर समझ संसद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

इस प्रतियोगिता की विजेता सुल्तानपुर, इटावा, सांगोद और खैराबाद ब्लॉक 127 बालिकाएं मंगलवार सुबह अपने-अपने क्षेत्रों के ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में एकत्र हुई जहां से उन बालिकाओं का सम्मान किया गया।

लोगों ने बेटियों को उनकी उपलब्धि की शुभकामनाएं दी और कहा कि वे दिल्ली से यादें संजों कर लाएं। सोगरिया रेलवे स्टेशन पर भी लोक सभा कैंप कार्यालय के प्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बेटियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया।