सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 61,761 पर बंद, निफ्टी 18,200 के पार

0
85

नई दिल्ली। आज हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन लगभग सपाट स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 2.92 अंक की मामूली गिरावट के साथ 61,761 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 1.55 अंक चढ़कर 18,265 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंक निफ्टी 85.85 अंक गिरकर 43,198 पर बंद हुआ।

सपाट स्तर के बीच आज BSE मिड कैप 6.85 अंक बढ़कर 26,102 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 103 अंक टूटकर 29,344 पर बंद हुआ। हालांकि दिन के कारोबारी समय में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कल भारतीय शेयर बाजारों में 2,123.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

टॉप गेनर और लूजर
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के बाकी शेयरों के बीच इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी और मारुति सुजुकी टॉप गेनर बनकर उभरे।वहीं आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट आज टॉप लूजर रहे।

विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि टोक्यो का शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दूसरी ओर अगर यूरोपीय बाजार को देखें तो वो भी आज निगेटिव दायरे में कारोबार कर रहे थे।