हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 209 अंक सुधर कर 62 हजार के करीब

0
88

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 209.49 अंक या 0.34 प्रतिशत सुधर कर 61,971.73 अंक और निफ्टी 56.60 अंक या 0.31 प्रतिशत 18,322.30 अंक पर है।

एनएसई पर सुबह 10 बजे तक 1343 शेयर बढ़त के साथ और 551 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के ऑटो, आईटी, मेटल, एनर्जी और इन्फ्रा इडेक्स में तेजी के साथ, जबकि सरकारी बैंक और फार्मा इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, बजाजा फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एसबीआई, सनफार्मा, एचटीएल टेक, भारती एयरटेल और एचयूएल लाल निशान के साथ खुले हैं।