सेंसेक्स 710 अंक उछल कर 61,764 पर बंद और निफ्टी 18,200 के पार

0
88

मुंबई। वैश्विक बाजारों मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को 700 से ज्यादा अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 710 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 195 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,264 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 फीसदी मजबूत होकर 61,764.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61,854.19 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,166.09 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 195.40 अंक यानी 1.08 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,264.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,286.95 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,100.30 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 4.92 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, लार्सन एंड टूब्रो और नेस्ले इंडिया आज के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान सन फार्मा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.89 फीसदी तक गिर गए।