33 अंक की मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

0
1055

नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स ने 33,788 पर शुरुआत की, वहीं निफ्टी 10,477 पर खुला। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 33 अंक की बढ़त के साथ 33,764 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 2 अंको की मामूली गिरावट के साथ 10,449 पर कोरोबार कर रहा है।

शुरुआती घंटे में बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। रियल्टी, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑइल ऐंड गैस के शेयरों में अच्छी खरीदारी का माहौल दिख रहा है। हालांकि कंन्ज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर थोड़े दबाव में लग रहे हैं।

सोमवार को सेंसेक्स नया रेकॉर्ड बनाते हुए हुए 33,800 तक पहुंचा, वहीं निफ्टी भी 10,490 के स्तर तक पहुंचा। सोमवार को सेंसेक्स को 33,731 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 10,451 के स्तर पर बंद हुआ था।