सेंसेक्स 218 अंकों की गिरावट के साथ 61,200 के नीचे, निफ्टी 18,082 पर

0
62

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर शुरुआत हुई है। इस दौरान सेंसेक्स 250 अंक तक फिसल गया है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 18100 के नीचे चला गया है।
हालांकि शुरुआती कारोबार में इंडिगो के शेयरों में आठ प्रतिशत की बढ़त दिख रही है। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की मजबूती के साथ 81.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

फिलहाल सेंसेक्स 217.80 (-0.35%) अंकों की गिरावट के साथ 61,136.91 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 65.50 (-0.36%) अंक फिसल कर 18,082.15 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन अब तक सेंसेक्स के 30 में 18 शेयर लाल निशान पर जबकि 12 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

विदेशी बाज़ारों का हाल
अमेरिका में गहराते बैंकिंग संकट से बाजार का रुख नकारात्मक हो गया है। सुबह 7:00 बजे, एसजीएक्स निफ्टी लगभग 70 अंक नीचे 18,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज रात US Fed की पॉलिसी जारी होने से पहले ही अमेरिकी बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में चौथाई फीसदी का इजाफा कर सकता है।

डाउ जोंस 1.08 फीसदी टूटा । एसएंडपी 500 में 1.16 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट में 1.08 फीसदी की गिरावट आई। एशियाई बाजार में, स्ट्रेट टाइम्स, एसएंडपी/एएसएक्स 200, हैंग सेंग और कोस्पी 0.7-1 फीसदी गिरे । जापान और चीन में बाजार बंद हैं।