मुंबई। शेयर बाज़ारो की शुरुआत मंगलवार को बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 225.62 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 61,338.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 71.80 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 18130. 95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार की सुबह 07:30 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 18,238 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, एशियाई बाजार में भी मजबूती देखने को मिल रही है। निक्केई और कोस्पी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे। अमेरिकी बाजार की बात करें तो कल ब्याज दरों को लेकर फेड के फैसले के से पहले यूएस मार्केट लाल निशान में बंद हुए। वहीं, 250 अंक की रेंज में कारोबार के बीच Dow 50 अंक फिसला। 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.55% पर आ गई।
भारतीय बाजार सोमवार यानी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बंद थे। वहीं, अप्रैल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 28 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 463.06 अंक मजबूत हुआ और निफ्टी (Nifty) में 150 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,065.00 पर बंद हुआ।
घरेलू गैस की कीमतों में हुआ इजाफा
कच्चे तेल के घरेलू प्रोडक्शन पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में करीब 36 फीसदी की कटौती हुई है। अब नई दर 4100 रुपये प्रति टन कर दी गई है । यह मंगलवार यानी आज से प्रभावी है। वहीं, भारत सरकार ने घरेलू नेचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर 8.27 डॉलर प्रति यूनिट कर दी है।