सीमंधर भगवान की 41 इंच की पद्मासन प्रतिमा के साथ अष्टधातु की प्रतिमाएं होंगी विराजमान
कोटा। श्री 1008 महावीर दिगंबर जिनबिम्ब लघु पंचकल्याणक समिति तथा सकल दिगंबर जैन समाज कोटा की ओर से श्री 1008 महावीर दिगंबर जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार को प्रातः 6.30 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम संयोजक महावीर पटवारी ने बताया कि कुंडलपुर नगरी, सिलिकॉन सिटी के पास, गोकुलधाम, बूंदी रोड कुन्हाड़ी पर श्री 1008 सीमन्धर जिनालय कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण कराया गया है। जिसमें सीमंधर भगवान की 41 इंच की वियतनाम पत्थर से बनी पद्मासन प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
वहीं चार अष्टधातु की भगवान आदिनाथ, महावीर स्वामी, नेमिनाथ, पार्श्वनाथ की प्रतिमाएं विराजमान की जाएंगी। इसके साथ ही कुंदकुंद देव और अमृतचंद देव के दो चरण भी स्थापित होंगे। मंदिर का निर्माण जामनदास मेहता के सहयोग से कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन ट्रस्ट सिलिकॉन सिटी के द्वारा कराया गया है।
मंत्री भानु जैन पाटनी ने बताया कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गर्भ कल्याणक, जन्म कल्याणक, तप एवं ज्ञान कल्याणक तथा निर्वाण कल्याणक महोत्सव आयोजित होंगे। जिन्हें आचार्य बाल ब्रह्मचारी अभिनंदन शास्त्री खनियाधाना द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
मांगलिक कार्यक्रमों में पहले दिन शांति जाप, शोभायात्रा, ध्वजारोहण, पांडाल व मंच उद्घाटन, श्रीजी विराजमान, नान्दि विधान, मंडल पर कलश, जिनवाणी विराजमान, गुरुदेव प्रवचन, इंद्र प्रतिष्ठा, यागमंडल विधान, घट यात्रा एवं वेदी शुद्धि, जिनेंद्र भक्ति, इंद्रसभा राजसभा, सोलह स्वप्न, माता- देवियों की चर्चा आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आज निकलेगी जिनेन्द्र शोभायात्रा
कोषाध्यक्ष भानु जैन हरसोरा तथा पुष्पचंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम के लिए 100 गुणा 200 का वातानुकूलित और वाटर प्रूफ पांडाल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन गर्भ कल्याणक महोत्सव के तहत प्रातः 7:30 जिनेंद्र शोभायात्रा निकलेगी। जो बूंदी रोड से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल पर संपन्न होगी। शोभायात्रा में दो ऐरावत हाथी, एक बैंड होंगे। वहीं, दो बग्घियों में जिनवाणी तथा आचार्यों के चित्र विराजित किए जाएंगे। ध्वजारोहण प्रकाश चंद जैन खटोड़ के द्वारा किया जाएगा। पंडाल का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद बजाज करेंगे।
विद्वत समागम में होगी धर्म की प्रभावना
कार्यक्रम निदेशक पं. संजय शास्त्री जेवर ने बताया कि जिनेंद्र भक्ति प्रवचन व विद्वत समागम पंडित संजीव शास्त्री दिल्ली, मंगलार्थी देवेंद्र जैन ग्वालियर, डॉ. मनीष शास्त्री मेरठ, पं. आदित्य शास्त्री पिडावा द्वारा किए जाएंगे। वहीं संगीत सरिता कपिल एंड पार्टी प्रस्तुत करेगी।
बैठक में दिया तैयारियों को अंतिम रुप
समिति के द्वारा सोमवार को बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। इस दौरान अध्यक्ष प्रेमचंद बजाज, महामंत्री तेजमल पटवारी, कोषाध्यक्ष भानु जैन हरसोरा, पुष्प चंद जैन, संयोजक महावीर पटवारी, मंत्री भानु जैन पाटनी, सहसंयोजक विनोद सेठिया, सुनील पाटनी, जम्बर ठाई, उपाध्यक्ष अजय जैन सीए, लोकेश दुगेरिया, संजय जैन, विनोद सेठिया, मानमल जैन, कमल बोहरा समेत कईं लोग उपस्थित रहे।