स्पीकर बिरला कल से छह दिन कोटा-बूंदी प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

0
79

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार 3 मई से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के छह दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोक सभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला बुधवार तड़के 3.45 बजे दुरंतो एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे बुधवार सुबह 8.30 बजे कुन्हाड़ी स्थित महावीर दिगम्बर जिनबिम्ब लघु पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे वे तालेड़ा के तीनधारा में स्थित गौतम आश्रम में गुर्जर गौड़ ब्राहम्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में जाएंगे।

दोपहर 3 बजे वे केशवरायपाटन में चम्बल नदी के किनारे आयोजित रामजानकी मन्दिर के शिलान्यास व चतुर्थ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे स्पीकर बिरला नैनवां स्थित आध्यात्मिक सन्यास आश्रम धाम देई में विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे।

अगले दिन 4 मई को स्पीकर बिरला सुबह 10 बजे से लोक सभा कैंप कार्यालय में जन सुनवाई करेंगे। 5 मई को स्पीकर बिरला बून्दी के कुम्भा स्टेडियम में अखिल भारतीय बैरवा महासभा की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।

दोपहर 3 बजे रामगंजमण्डी के खैराबाद क्षेत्र स्थित मेला मैदान में अखिल भारतीय आदिवासी भील विकास समिति द्वारा आयोजित आदर्श निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करेंगे। शाम 7 बजे वे कोटा में मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित तृतीय निःशुल्क सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे।

स्पीकर बिरला 6 मई को शाम 7 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम में उद्यमी सम्मान समारोह व शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे इसके बाद रात साढ़े 8 बजे वे रंगबाड़ी स्थित मंगलेश्वरी गार्डन में आईएमए की नवनिर्विचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे।

स्पीकर बिरला 7 मई को श्रीनाथपुरम् स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में क्षत्रिय खटीक समाज हाड़ौती सम्भाग के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे। शाम 6 बजे वे नाग-नागिन मन्दिर के पास स्थित महर्षि दाधीच भवन में विजयवर्गीय समाज नयापुरा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलवाएंगे।

अपने प्रवास के अन्तिम दिन 8 मई को स्पीकर बिरला सुबह साढ़े 8 बजे नारायण विहार व शुभ लाभ कॉलोनी के तत्वावधान में आयोजित श्रीराधा कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद वे टोंक के ग्राम माण्डूकलां में आयोजित भगवान धरणीधर के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो जाएंगे।