बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगी 6.77 करोड़ की लागत से सड़कें

0
88

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से वित्तीय स्वीकृति जारी

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संविधान की धारा 275 (1) के अन्तर्गत बूंदी जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 6.77 करोड़ रुपए से अधिक राशि की सड़कों का निर्माण होगा। इन सड़कों के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। यह सड़कें बनने से ग्रामीणों को आवागमन में तो सुविधा होगी ही उनकी बरसों पुरान मांग भी पूरा हो जाएगी।

पंचायत समिति तालेड़ा की स्टेट हाइवे 115 से देवजी का खेड़ा से नयागांव रोड से बेवडिया तक एवं गणेशपुरा बरफू रोड से रतनपुरिया तक 207.21 लाख रुपए की लागत से सड़क निमार्ण होगी। इसी प्रकार ग्राम धनेश्वर से काली पीपलिया तक 117.41 लाख रुपए की लागत से दो किमी लंबी सड़क बनेगी। ग्राम साथेली से अंथडा तक 151.09 लाख रुपए की लागत से सड़क बनाई जाएगी।

इसी प्रकार पंचायत समिति बून्दी में ग्राम पालकपुरिया से आमली तक 88.92 लाख रुपए की लागत से 1.5 कि.मी. लंबी सड़क बनेगी। ग्राम लाखा की झोपडियां में मेन रोड से स्कूल तक एक किमी लंबी सड़क निर्माण पर 60.44 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। ग्राम गरनारा में स्कूल से सीन्ता रोड तक 17.27 लाख रुपए की लागत से .6 किमी लंबी सड़क बनेगी। ग्राम लोईचा में गोशाला से शमशान तक .9 किमी सड़क 34.96 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी।