Oppo A1 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

0
122

नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी ने Oppo A1 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह Oppo A1 Pro का एक सस्ता वेरिएंट है और इसमें एक फ्लैट स्क्रीन और एक डाउनग्रेडेड 50 मेगापिक्सेल कैमरा सेटअप है।

Oppo A1 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है और अपने प्रो वेरिएंट के समान 5000mAh की बैटरी पैक करता है। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज एलसलीडी डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस के अन्य हाइलाइट्स में 67W SuperVOOC चार्जिंग, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप शामिल है।

फीचर्स: ऑल-न्यू ओप्पो ए1 में फुल एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 391 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 120 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले पैनल 6.71 इंच का है और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में एक सेंटर्ड पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है।

प्रोसेसर: फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ आता है। स्मार्टफोन में 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है। यह एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड कलरओएस 13 को बूट करता है।

कैमरा सेटअप: ऑल-न्यू ओप्पो A1 डुअल-रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस शामिल है। यह 2 मेगापिक्सेल मोनो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश के साथ आता है। हैंडसेट सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सेल पैक करता है।

बैटरी: हुड के तहत, नया ए-सीरीज स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है। यह टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 67W तक SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन सेफ्टी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप प्रदान करता है और इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है।

कलर ऑप्शन: Oppo A1 5G तीन कलर ऑप्शन- ओशन ब्लू, सैंडस्टोन ब्लैक और कैबेरिया ऑरेंज में आता है। इसका वजन ~193grams और डाइमेंशन 165.6×76.1×~8.25 एमएम है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-सिम, 5G, वाईफाई 802.11ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास और बेईडौ शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता:Oppo A1 5G सिंगल कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है, और इसकी कीमत RMB 1999 (लगभग 23,900 रुपये) है। स्मार्टफोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। Oppo A1 की वैश्विक और भारतीय में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारपी सामने नहीं आई है।