रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की आवक 35000 बोरी की रही। स्टाकिस्टों लिवाली निकलने से धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। कारोबारी सूत्रों के अनुसार मंडी में आज बाजार आवक की अधिकता व बिगड़े हुए मौसम के बीच मजबूती के साथ खुले, जो चालू ऑक्शन के दौरान 100 रुपये के अप-डाउन के साथ चलते रहे।
शाम को समाप्त हुई नीलामी पर भाव 100 रुपये के सुधार के साथ बंद हुए। लेवाली आज अच्छी बनी रही। अधिकतर 60 से 65 % माल बादामी, ईगल, व हल्के रेन डेमेज के रहे। कम रेंज के व चालू बादामी मालो में लेवाल अधिक रहे। वही मिडियम क्वालिटी व रंगदार माल में भी अच्छी लेवाली के चलते बाजार आज 100 से 150 रुपये तेज रहे।
बेस्ट रंगदार माल में बाजार अधिक तेज दिखाई दिए। स्पेशल ग्रीन माल की एक ढेरी ऊंचे में 26900 रुपये बिकी। सूत्रों का कहना था कि आज आई आवको का 70% माल जो कि 25 से 27 हजार बोरी के लगभग बिक गया। बाकी का माल निर्धारित समय के बाद नहीं बिक पाने से 8000 बोरी पेंडिंग रह गया। करीब 15 से 18 हजार बोरी माल रात्रि को धानमंडी में इंटर होकर कल ऑक्शन में बिकेगा। मंडी में विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
ब्लेक रेन टच 4550 से 5100 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 5200 से 5600 रुपये, बादामी बेस्ट 5700 से 6100 रुपये, ईगल 6300 से 7000 रुपये, स्कूटर 7200 से 7800 रुपये, रंगदार 8200 से 9800 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10000 से 14000 रुपये, स्पेशल ग्रीन 15000 से 22000 रुपये प्रति क्विंटल।